जिले में चल रही बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच, काटे 217 वाहनों के चालान
जिले में 85525 वाहनों पर अभी भी नहीं लगी है नंबर प्लेट
हापुड़। जिले में बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसएनपी) वाहनों के खिलाफ कार्यवाही चल रही है। पिछले 5 दिन में चेकिंग के दौरान 217 वाहनों के चालान किए गए हैं।
जिले में कुल 1.82 लाख हल्के व भारी वाहनों का रजिस्ट्रेशन है। परिवहन विभाग में जुलाई 2019 के बाद रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया था। नए वाहनों पर शोरूम से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगकर आ रही हैं। जबकि पुराने वाहनों पर भी इसे लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया था। लेकिन अभी भी करीब 85525 वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं। एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि 6 फरवरी से अभियान चलाकर बिना एचएसएनपी के दौड़ रहे वाहनों पर कार्यवाही चल रही है।
पहली बार पकड़े जाने पर 5000 रुपये का चालान व दूसरी बार पकड़े जाने पर 10000 रुपये का चालान किया जा रहा है। अब तक 217 वाहनों का चालान किया जा चुका है।
4 Comments