जिलें में टोलकर्मियों का आंतक,कार सवार युवक की लात घूसों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
जिलें में टोलकर्मियों का आंतक,कार सवार युवक की लात घूसों से की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
हापुड़। जिलें में पिलखुवा व गढ़ स्थित टोलकर्मियों की आए दिन वाहन चालकों से मारपीट व गुंडागर्दी की वीडियो वायरल हो रही है, लेकिन पुलिस भी समझौते की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लेती है। जिस कारण टोलकर्मियों के हौसले बुलन्द हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो गढ़ के टोल प्लाजा पर एक मारपीट का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में टोल कर्मी कार सवार को लातों से मारते और थप्पड़ बरसाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो के बाद टोल कर्मियों की दादागिरी पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं और लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोल कर्मी वाहन सवार को लात से मार रहा है जबकि दूसरा टोल कर्मी उसका सिर थप्पड़ से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब राजस्थान से अस्थिया विसर्जन करके वापस लौट रहे लोग टोल प्लाजा पहुंचे थे। किसी बात को लेकर विवाद के बाद यह मारपीट हुई थी। घटना के बाद टोल प्लाजा पर माहौल गर्म हो गया था, लेकिन अब दोनों पक्षों के बीच मामले का समाधान हो गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामलें में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।