जिलें में जाम से बचने के लिए ऑटो पर लगाम के लिए रूट व यूनिक नंबर आंवटित

जिलें में जाम से बचने के लिए ऑटो पर लगाम के लिए रूट व यूनिक नंबर आंवटित
हापुड़।
जिलें में बेलगाम हुए ऑटो को सुधारने के लिए यातायात पुलिस ने सभी ऑटो के रूट तय कर उन्हें यूनिक नंबर आंवटित किए है। निर्धारित रूट से अलग रूट पर ऑटो का संचालन पाए जाने पर ऑटो सीज व जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक प्रभारी एसआई छविराम ने बताया कि तहसील व मेरठ तिराहे पर यातायात जाम की एक वजह ऑटो भी है। इसलिए ऑटो का रूट निर्धारित किए गए और ऑटो पर यूनिक नंबर डालकर पुराने नंबरों का सत्यापन किया गया है। यदि निर्धारित रूट से अलग चालक अपने ऑटो का संचालन करता पाया गया तो ऑटो को सीज करने के साथ-साथ चालक पर जुर्माना लगाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से शासन के निर्देश पर परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा जिले में अवैध ऑटो व ई रिक्शा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चलने के बाद से नगर में ई-रिक्शा व ऑटो की संख्या कम हो गई है। जिसका परिणाम सामने यह आया है कि शहर में लगने वाला घंटों का जाम अब लगना बंद हो गया है।