fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,पूरी लगन और मेहनत से बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करें – सीडीओ अभिषेक कुमार

हापुड़ ‌ । जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती धर्मशाला सबली में किया गया। जनपद से विभिन्न ब्लॉकों की 30 रसोइयों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर प्रीति सिंह ,आर्य कन्या इंटर कॉलेज से प्रवक्ता श्रीमती शीला, खाद्य सुरक्षा अधिकारी की प्रतिनिधि प्रियाक श्रीवास्तव, जीआईसी नूरपुर की प्रधानाचार्य श्रीमती बबीता जागरवाल तथा कंपोजिट विद्यालय सवली के पांच बच्चों द्वारा विभिन्न मानकों पर भोजन की गुणवत्ता का आकलन कर अंक प्रदान किय। जिसमें श्रीमती शालू कस्तूरबा गांधी विद्यालय नगर हापुर प्रथम स्थान द्वितीय स्थान पर श्रीमती कमला कंपोजिट विद्यालय सरावा ब्लॉक हापुर तथा तृतीय स्थान पर श्रीमती नन्ही प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर बस्का ब्लॉक धोलाना प्राप्त किया। अन्य सभीप्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। विजेता को₹3500 द्वितीय स्थान प्राप्त वालों को 2500 तथा तृतीय स्थान पर ₹1500रुपए दिए जाते है। साथ ही सभी प्रतिभागियों को आवागमन भत्ते के रूप में₹300 की धनराशि प्रदान की जाती है। कंपोजिट विद्यालय सबली,प्राथमिक विद्यालय मंसूरपुर तथा कंपोजिट विद्यालय जोगीपुरा के बच्चों ने रंगारंग देशभक्ति और योग प्रस्तुति से अतिथियों और उपस्थित समूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जनपद हापुड़ अभिषेक कुमार ने बच्चों का प्रस्तुति देखकर विभाग तथा शिक्षकों और बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की, उन्होंने कहा की बच्चों का कार्यक्रम देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आ गई ।सभी रसोइयों को संबोधित करते हुए उन्होंने आग्रह किया की सभी जगह का मीनू समान है किंतु रसोईया अपने अनुभव से बच्चों की मांग अनुसार भोजन मैं वैरायटी लाये जिन रसोइयों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। वह सभी विजेताहैं ।पूरी लगन और मेहनत से बच्चों को पौष्टिक आहार प्रदान करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने सभी से जनपद में मध्यान भोजन में गुणवत्ता और पौष्टिकता पर ध्यान देने की अपील की। तथा रसोइयों का उत्साह वर्धन किया।

इस मौकें पर एओ, तबस्सुम उस्मानी, खंड शिक्षा अधिकारी देशराज बत्स,मनोज गुप्ता,गढ़ बीईओ, डीसी एमडीएम प्रदीप सिंह,अमित शर्मा,राजकिरण, अखिलेश शर्मा,भारत शर्मा, सोहनवीर, डॉ.सुमन अग्रवाल,भावना शर्मा ,मिलन शर्मा,मीनू अग्रवाल एवं अन्य सभी अधिकारी व शिक्षक मौजूद थे। बीएसए व एओ ने सभी प्रतिभागियों व सहयोग करने वालें शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page