fbpx
ATMS College of Education
News

जिला प्रशासन ने बरसात से बचनें के लिए जारी की एडवाइजरी


ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हापुड़ के जिला आपदा विशेषज्ञ गजेन्द्र सिंह बघेल ने बरसात के समय होने वाली विद्युत दुर्घटना सम्बन्धित कुछ सावधानियां अपनाए जाने की सलाह दी है,
विद्युत जनित हादसे से बचने हेतु निम्न सावधानियां बरतें व जीवन को सुरक्षित बनाएं—

1.बिजली के खंभों को छुने से बचे तथा बच्चों की विशेष सावधानी रखें बच्चों को बिजली के तारों व खंभों के आस-पास ना खेलने दें यह खतरनाक हो सकता है

  1. बिजली के खंभों से मवेशियों को ना बांधे ।
  2. यथासंभव बिजली लाइनों के नीचे कोई भी पंडाल/टेंट ना लगाए तथा कोई भी प्रोग्राम विद्युत लाइन से उचित दूरी पर ही करें ।
  3. नए भवनों से बिजली लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।
  4. खेत की मेड़ , पाल पर यदि बिजली खंभा लगा है तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करे ।
  5. बिजली खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई अथवा संबंधित सब-स्टेशन पर सूचना दे।
    7.यदि बारिश में खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ है तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचे व दूसरों को भी सावधान करे ।

8.यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने या छंगाई { पाला } करने से बचे अथवा ना करे।

9.ट्रांसफार्मर , लाइनो पर बम्बू से या किसी अन्य वस्तु से अंकोड़ {कुंडी, कटिया} नहीं डाले हेवी लाइनों पर रिसाव होने से ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है ।

10.किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा नही करे ।
11.यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीचे हो तो तुरंत अपने फीडर इंचार्ज, जेई या फिर सब-स्टेशन पर सूचना दे ताकि समय रहते सुधार हों सके ।

  1. बिजली खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवॉल में अतिक्रमण ना करे हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।
  2. घर में विद्युत उपकरण मानक के अनुसार व अच्छी क्वालिटी के ही उपयोग करें ।
    14 . घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरण को उससे जोड़े रखे।
  3. अपने सभी स्विच , एमसीबी , इएलसीबी उच्च कोटि की ही काम में लावे व लगावें ।
    16 .बगैर जानकारी के किसी भी विधुत उपकरण को छुने या खोलने से बचे ।
    17.याद रखें घरों में अग्निकांड कि भी अधिकतर दुर्घटनाएं शॉर्ट सर्किट से ही होती हैं। अतः अपने घर कार्यस्थल अथवा दुकानों इत्यादि में विद्युत सुरक्षा जांच जरूर करा लें।
  4. यदि कोई व्यक्ति बिजली के गिरफ्त मे हो तो तुरंत उसे बचाने हेतु निम्न कार्य करे —
    *सबसे पहले अपने आप को किसी सुखी जगह पर होना सुनिश्चित करें फिर अपने जूते (जो भीगे ना हो तथा जूतों पर कोई भी धातु ना लगी हो) पहने फिर किसी इंसुलेटेड डंडे ( प्लास्टिक, लकड़ी जो सुखा हों ) से व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करे

*यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करे ।

*व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाए।

==> बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं तो हंगामा ना कर शांत रहे व ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो उस विपरित परिस्थितियों में कोई आपके लिए किसी खंभे पर या सब स्टेशन पर बिजली तारों से जूझ रहा हो ।

समान्य निर्देश – विद्युत विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारी, स्वयं से अपने क्षेत्र से संबंधित सभी खम्भों विशेष कर लोहे के खम्भों की जाँच पड़ताल अवश्य करा लें l
यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसी भी दशा में विद्युत से होने वाली दुर्घटनाओं को न्यून अथवा शून्य किया जाय l
विद्युत दुर्घटना पूर्ण रूप से मानव निर्मित भूल का परिणाम है जो सही समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन कर के और ज़न जागरुकता से रोका एवं कम किया जा सकता है

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page