हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)। कोरोना महामारी के बीच अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत हुए लोगों ने कोठीगेट स्थित जिला पंचायत परिसर में पुनः टेस्टिंग शुरू करवानें की मांग डीएम से की हैं। गढ़ रोड़ स्थित सीएससी में कोरोना जांच पुनः शुरू होनें से लोगों को कुछ राहत मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए जिला पंचायत परिसर व गढ़ रोड सीएचसी में कोरोना की जांच होती थी। लेकिन करीब एक महीने पहले सीएमओ द्वारा इन दोनों ही बूथों को बंद करा दिया गया था।
जनता की समस्याओं को देखते हुए सीएमओ डा.रेखा शर्मा ने गढ़ रोड़ स्थित सीएससी में कोरोना टेस्टिंग पुनः शुरु करवा दी।
समाजसेवी विक्की शर्मा ने डीएम को पत्र भेज कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए जिला पंचायत परिसर में टेस्टिंग बूथ पुनः शुरू करवा दें,ताकि लोगों को टेस्टिंग करवानें में ओर राहत मिल सकें।
ये भी पढ़ें :- जनपद में मंगलवार को कोविड सेन्टरों में कहाँ कितने बेड खाली हैं, जानिए ताजा स्थिति
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
Brainwaves International School, First True International School in Hapur, For Registration in Coding Classes Contact: 8791258181, 8279806606
6 Comments