जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में 32 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित, चार सदस्यों ने लगाया भेदभाव का आरोप
हापुड़।
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में लगभग 32 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित हुए। जिनमें यात्रियों के लिए टीनशेड और सार्वजनिक स्थानों सहित धार्मिक स्थलों पर वाटर कूलर लगाने के प्रस्तावों पर मोहर लगी। वहीं चार जिला पंचायत सदस्यों ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद शिकायत से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया।
शुक्रवार को बोर्ड बैठक जिला पंचायत कार्यालय में दोपहर को शुरू हुई। सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, विधायक गढ़ हरेंद्र तेवतिया, विधायक हापुड़ सदर विजयपाल आढ़ती की मौजूदगी में अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू की।
बैठक में गत बोर्ड बैठक जो 29 अप्रैल 2022 को हुई थी उसकी पुष्टि की गई। मूल बजट वित्तीय वर्ष 2023- 24 का आय और व्यय रखा गया । जिला निधि की मद से विभिन्न धार्मिक स्थलों, सामाजिक प्रतिष्ठानों पर वाटर कूलर स्थापित किए जाएगे। वहीं यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर टीन शेड तैयार किए जाएगे। ग्राम हरनाथपुर कोटा में पुस्तकालय का निर्माण करवाया जायेगा।
इससे पूर्व चार जिला पंचायत सदस्यों ने अर्जुन जाटव, रुचि यादव, सिमरन चौधरी, ममता जाटव ने कहा कि समयानुसार बोर्ड बैठक नहीं की गई है। कई ने बोर्ड की सूचना नहीं देने का आरोप लगाया।
6 Comments