जिला पंचायत कार्यालय में मनाई गई जिले की 11 वी वर्षगांठ ,सीमा विस्तार व विकास की मांग
हापुड़। जिला पंचायत कार्यालय के सभागार कक्ष में जिला पंचायत प्रशासनिक कार्यकारिणी एवं जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं अध्यक्ष डॉ.एस.के.कौशिक द्वारा संयुक्त तत्वाधान में हापुड़ जिले की 11 वी वर्षगांठ पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा नागर द्वारा तथा संचालन..नानक चंद शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिले के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों ने अपने अपने विचार तथा सुझाव रखे।
जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकारिणी में पदाधिकारी रहे गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि किस प्रकार से दिन भर अलग-अलग स्थानों पर गांवों में व्यक्तियों से मिलकर उन्हें अपने साथ जोड़ कर काफी प्रयास किए, रात्रि में रुपरेखा तैयार करते और दिन निकलते ही उस संबंध में तन मन धन से संबंधित शासन व प्रशासनिक कार्यों को पूरा करने में लगे रहते थे, और सभी हापुड़ परगना क्षेत्र वासियों की लगातार लग्न और मेहनत से काफी महीनों के संघर्ष एवं प्रयास से हापुड़ को जिला बनाने में सफलता हासिल हुईं , उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मिलित व्यक्तियों ने हापुड़ जिले की सीमा विस्तार एवं अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करने हेतु जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रेखा नागर को अपने सुझाव भी दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवरत्न त्यागी , हरिराज सिंह त्यागी, रालोद प्रधान अध्यक्ष नानक चंद शर्मा, प्रमोद नागर, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मुकेश त्यागी, निखिल त्यागी (अहाते वाले),कवि गुलशन त्यागी, राजेंद्र औलख, गायत्री परिवार से सुधीर त्यागी, प्रधानाचार्य भाटी , प्रधान हरि सिंह, अरविंद शर्मा सर्राफ , सुभाष प्रधान,सह सचिव जिला पंचायत कार्यालय सहित क्षेत्र के काफी संख्या में व्यक्ति उपस्थित रहे।
8 Comments