जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने बीएसए के साथ किया विद्यालय का निरीक्षण, जर्जर बिल्डिंग को लेकर दिए निर्देश
हापुड़(सलमान खान)
हापुड़ मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने मुशर्रफपुर झंडा में बीएसए रितु तोमर के साथ निरीक्षण किया रेखा नागर ने बताया कि सोमवार को कुछ ग्रामीणो ने फोन कर जानकारी दी की विद्यालय में मुख्य बिल्डिंग पुरी तरह जर्जर हो चुकी है और बच्चे खुले में बैठने के लिए मजबूर हैं बिल्डिंग जर्जर हालत में होने की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है तो रेखा नागर ने तुरंत बीएसए रितु तोमर को समस्या से अवगत कराया और निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया मंगलवार को में खुद बीएसए रितु तोमर के साथ विद्यालय पहुंचकर जर्जर बिल्डिंग की स्थिति देखी जो काफी जर्जर हालत में है ग्रामीणो ने बताया कि यह बिल्डिंग कोई भी बड़ा हादसा बच्चों के साथ हो सकता है जिसके बाद फोन पर डीएम प्रेरणा शर्मा को अवगत कराया जल्द ही कमेटी बनाकर बिल्डिंग का जायजा लिया जाएगा जिससे रिपोर्ट बनाकर कार्य कराया जाए बिल्डिंग निरीक्षण के पश्चात मिड डे मील की गुणवत्ता जांच कर बच्चों से सवाल पूछे बच्चों के ध्यान रखने के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश दिए इस मौके पर इंद्रजीत सिंह, संजय प्रधान, रोहन नागर, अंकित चौधरी, विकास तेवतिया, धर्मेंद्र नागर, सर्वेश चौधरी,आदि ग्रामीण मौजूद रहे