हापुड़। धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जिम संचालक ने पड़ोस में ही रहने वाली किशोरी के साथ रेप किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया था। घटना के बाद उसे सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की मदद से वह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस के मुताबिक आरोपी हैदर तीन बच्चों का पिता है और गांव में ही जिम चलाता है। छह सितंबर को वह अपनी बाइक पर बैठाकर नाबालिग को गांव से बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
9 Comments