जागरूकता कार्यशाला : शिक्षकों व बच्चों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया
-ट्रैफिक नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
हापुड़-
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर,क्षेत्राधिकारी यातायात स्तुति सिंह व यातायात
निरीक्षक मनु चौधरी के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित श्री जगमाल सिंह
स्मारक हाई स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें
शिक्षकों व बच्चों को यातायात के नियमों की जानकारी दी।
कार्यशाला में उपनिरीक्षक राकेश शर्मा ने बच्चों को बिना
लाइसेंस वाहन न चलाने,बिना हेलमेट के वाहन चलाने की हानि,वाहन चलाते समय
मोबाईल फोन पर बात करते की हानि,तेज गति व ओवर लोडिंग के दुष्परिणाम
,शराब पीकर वाहन चलाने के दुष्परिणाम से सभी को अवगत कराया। यातायात
नियमों का खुद पालन करने व परिवार के सदस्य से पालन कराने का अपील की।
सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पंपलेटो का भी वितरण किया गया ।
कार्यशाला में शिक्षकों व बच्चों को दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट
पहनने,कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने,वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का
प्रयोग नहीं करने व शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की शपथ दिलाई।
कार्यशाला में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार , पीटीआई
श्रीकृष्ण भसीन,सहायक अध्यापक राजेंद्र सिंह, नौशाद अली,संदीप
त्यागी,मनीष कुमार,उदयभान तोमर दीपक कुमार आर्य ,सतेंद्र कुमार,ज्योति
रानी,पूनम रानी ,स्काउट की कमांडर नीता कौशिक,पीआरडी जवान वीरेंद्र कुमार
सहित लगभग 500 छात्र छात्राओं ने कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
7 Comments