जवाहरगंज निवासी हर्बल उत्पाद व्यापारी से 1.40 करोड़ की ठगी ,एफआईआर दर्ज
हापुड़। हापुड़ के जवाहरगंज निवासी व हर्बल उत्पाद व्यापारी से बिहार निवासी सहित चार लोगों ने प्लॉट व माल के नाम पर 1.40 करोड़ की ठगी कर ली। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, जवाहर गंज निवासी अमित सिंघल हर्बल आयुर्वेदिक उत्पादों का व्यापार करता है। उसका विजय निवासी गांव मेहसी, मोतीहारी और उसके तीन साथियों से व्यवसाय के चलते अच्छे संबंध रहे। विजय कुमार एक प्राइवेट कंपनी में निदेशक है। अमित को माल के 60 लाख रुपये लेने थे, लेकिन विजय आनाकानी करने लगा।
मामलें में अगस्त 2018 में विजय ने ततारपुर बाइपास पर एक प्लॉट दिखाया। जिसकी कीमत 1.40 करोड़ रुपये थी। विजय ने अमित के साथ कारोबार करने और प्लॉट पर हर्बल खेती करने के लिए कहा। इसी बीच 80 लाख रुपये और ले लिए, लेकिन उसके बाद कोई प्लॉट का बैनामा नहीं हुआ। पीड़ित ने थानें में एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।