जमीयतुल उलेमा जनपद हापुड़ द्वारा किया गया सद्भावना संसद का आयोजन-जमीयत द्वारा सद्भावना मंच बनाने के लिए की घोषणा
हापुड़।
जिला जमीयतुल उलेमा हापुड़ द्वारा बुधवार को बुलंदशहर रोड स्थित सैलिब्रेशन हॉल में सद्भावना संसद का आयोजन किया गया। इसमें सभी धर्मों के धर्म गुरुओं ने भाग लिया और आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए जोर दिया। जमीयत द्वारा सद्भावना मंच बनाने की भी घोषणा की गई।
सद्भावना संसद को सम्बोधित करते हुए। मुख्य अतिथि दीनी तालीमी बोर्ड जमियत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मुफ्ती मुहम्मद अफ्फान मनसूरपुरी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए सभी धर्म के लोगों ने एकता दिखाई थी। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों को देश प्रेम का पाठ पढ़ाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह देश तभी तरक्की कर सकता है जब हम सब आपस में मिल जुल कर रहें और भाईचारा कायम रखें । बिजेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि वर्तमान में बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी है। आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए। लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के हालात देखते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होने जरूरी हैं । समाजसेवी प्रभात अग्रवाल ने कहा कि विचारों में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। देवेंद्र सिंह ने गुरु नानक देव जी का संदेश दिया, साथ ही महाराजा रंजीत सिंह के बारे में भी बताया। सादुल्लाहपुर के प्रधान रामपाल ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है। आरके जौहरी ने कहा कि हिंदुस्तान के कानून में एकता समानता के बारे में लिखा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे ने कहा कि सद्भावना एकता मंच पुलिस कार्य को कठिन से आसान बनाने में कारगर साबित होगा। जमियत यूथ क्लब नई दिल्ली के सचिव कारी अहमद अब्दुल्लाह ने सद्भावना के ऊपर तराना भी पेश किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमियत उमेला के जिलाध्यक्ष मौलाना फखरूद्दीन और संचालन महासचिव मौलाना अलाउद्दीन ने किया।
इस दौरान मुकेश कौशिक, मुफ्ती अब्दुल कदीम, कारी मुहम्मद आसिम , अधिवक्ता राजकुमार, मुकल त्यागी, देविंदर सिंह, , रामपाल सिंह, कारी शफीक, मौलाना मुहम्मद मेराज, कारी उस्मान, कारी मुहम्मद जाहिद, मौलाना मुहम्मद शकील, मौलाना शब्बीर, मौलाना हुसैन, मौलाना मुहम्मद नसीम, कारी कामिल, मौलाना अयूब, मुफ्ती मुहम्मद फराहीम, इसरार तोमर, कारी कमाल, हाफिज मुहम्मद अकरम उपस्थित थे।
7 Comments