जमानत के बाद दो साल से फरार चल रहा बदमाश गिरफ्तार,भेजा जेल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में कोर्ट से जमानत मिलनें के बाद से दो साल से फरार चल रहे एक बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि कोर्ट ने मनीष को 20 मई 21 को 9 माह के लिए पैरोल दी थी, परन्तु 20 फरवरी 22 को वापस जिला कारागार डासना गाजियाबाद पेश न होकर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दो साल से फरार चल रहे हापुड़ के मौहल्ला बराई निवासी मनीष को चण्डी रोड से गिरफ्तार किया गया है ।