जब टैक्टर चलाकर कोतवाल ने एसडीएम व सीओ को बैठाकर पहुंचे मेला स्थल……
हापुड़। उत्तर भारत के प्रमुख कार्तिक मेलें में तैयारियों के तहत मंगलवार को गढ़ कोतवाल ने टैक्टर पर एसडीएम व सीओ को बैठाकर स्वयं टैक्टर चलाकर मेला स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण कर किसानों से फसल काटनें को कहा ।
जानकारी के अनुसार गढ़ में 13 दिन के लगनें वालें कार्तिक मेलें की तैयारियों के तहत गंगा घाट पर लगने वाले मेले को लेकर मेला स्थल पर जाने वाले रास्तों पर बारिश के पानी भरने के कारण ट्रैक्टर, ट्रॉली से मेला स्थल पर एसडीएम विवेक कुमार, सीओ स्तुति सिंह , इंस्पेक्टर अभिनव सिंह पुंडीर ,इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मौके पर पहुंचें।
मेला स्थल पर अधिकारियों ने वहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयारियां को लेकर निरीक्षण किया और मेला स्थल पर खड़ी गन्ने व धान की फसल को काटने के लिए मौके पर किसानों को बुलाकर फसल काटने के लिये कहा गया है।
6 Comments