News
जनसमस्याओं को लेकर आप ने किया धरना प्रदर्शन, मांगे नहीं मानी तो होगा बड़ा प्रदर्शन– सीएम चौहान
हापुड़/पिलखुवा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पिलखवा नगरपालिका की समस्या को लेकर एस डी एम धौलाना को ज्ञापन दिया।
प्रदेश प्रवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष सी एम चौहान ने कहा कि नगर मे बिजली पानी सडक की स्थिति बहुत खराब है। इसमे सुधार की सक्त जरुरत है।
प्रदेश सचिव व हापुड ज़िला प्रभारी डा नरेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अगर एक हफ्ते के अन्दर नगर की समस्या का सुधार नही हुआ तो आम आदमी पार्टी एक बडा आन्दोलन करेगी। ज़िला महासचिव धर्मेंद्र चोधरी ने भी अपने विचार रखे। धरने का संचालन इमरान खान ने किया व अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा ने की।
इस अवसर पर सुलक्ष्ना शर्मा,इदु खां,वीरेंदर पाल,रविन्दर कुमार,सीमा सागर ,मनीष कुमार
आदि मौजूद रहे।
10 Comments