जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने मनाई नेताजी जंयती,नगर कार्यकारिणी का किया गठन
हापुड़़।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के रूप में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन हापुड द्वारा मनाया गया। नेताजी के द्वारा देश विदेश में जाकर विदेशी ब्रिटिश साम्राज्य को समाप्त करने तथा आजाद हिंद फौज के द्वारा युवाओं को संगठित कर ब्रिटिश हुकूमत की समूल नष्ट करने के के कार्यों पर विस्तार पर प्रकाश डाला।
जिसमें हापुड़ नगर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ अनेकों मातृशक्ति ने प्रतिभाग किया इसी अवसर पर देश के संतुलित और समन्वित विकास हेतु जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा दो बच्चों का कानून बनाकर सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू किए जाने हेतु हापुड़ नगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें 6 संरक्षक प्रदीप सजल ,अनिल शर्मा , अमित शर्मा टोनी ,संजीव विजय प्रभात शर्मा , गिरीश त्यागी उपाध्यक्ष ,विजय मित्तल पेप्सी वाले अध्यक्ष नगर हापुड़, दीपक गोयल ,सुधांशु गोयल महासचिव पंकज जैन ,मंत्री गौरव विशाल, उप मंत्री अमित सिंघल के साथ सोशल मीडिया प्रभारी तरुण वर्मा वैभव आर्य और आकाश गोयल को मनोनीत किया गया।
सूचना प्रभारी अजय नारायण सुंदर त्यागी प्रचार प्रभारी निकुंज गुप्ता संपर्क प्रभारी आशुतोष रस्तोगी मीडिया प्रभारी निशांत शर्मा प्रचार प्रभारी शशांक गुप्ता मीडिया प्रभारी विजय शर्मा लेखा परीक्षक शरद कुमार , मधु गुप्ता ज़िला उपाध्यक्ष, कविता बाना , ज़िला कोषाध्यक्ष सुनीता शर्मा नगर महासचिव महिला विंग आदि युवाओं को मनोनीत किया गया । सभी मनोनीत सदस्यों को फाउंडेशन फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव पुनीत गर्ग , पुनीत गर्ग जिला संरक्षक विजेंद्र कुमार गर्ग जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुर्जर , जिला महासचिव सुंदर कुमार आर्य और महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ईश्वर कुमारी सिसोदिया इस अवसर पर ओमप्रकाश मनोज अग्रवाल मुकेश कुमार माहेश्वरी अनिल कुमार गुप्ता मधु गुप्ता पुनीत गर्ग शशि गोयल सुधीर कसाना मुकुल वासनिक , जय , आदि उपस्थित रहे।
6 Comments