जनसंख्या नियंत्रण को लेकर हापुड़ में 18-19 मार्च को आयोजित होगा 38 जिलों का राष्ट्रीय अधिवेशन
हापुड़।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 38 जनपदों का दो दिवसीय महाअधिवेशन 18 व 19 मार्च को हापुड़ में आयोजित किया जाएगा।
हापुड़ के जवाहर गंज में राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर व प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष चहन सिंह बालयान के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया।राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र गुर्जर ने कहा कि महाधिवेशन में 38 जनपद के प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। चहन सिंह बालयान ने कहा की जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए हम पिछले 9 वर्षों से शांति पूर्वक मांग कर रहे बहुत समय हो गया है अगर सरकार अब इस कानून को नहीं बनाती तो हम अब निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि इसको लेकर पूरे देश में बैठकों का आय किया जा रहा है। इसके बाद हम अब इस लड़ाई को सड़कों पर उतर कर लड़ेंगे। क्योंकि सरकार जितना इस कानून को बनाने में देर कर रही है, देश उतना ही ग्रहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है।
बैठक में सुन्दर कुमार आर्य, ओम प्रकाश, कटार सिंह गुर्जर, आशीष सिंह, बालस्वरूप सिंह आदि उपस्थित रहे।
4 Comments