जनसंख्या नियंत्रण कानून बनानें की मांग क ो लेकर सांसद ,विधायक को सौंपा ज्ञॉपन
हापुड़(अमित मुन्ना)।
देश में बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या के विषय में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन पुरे देश में सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी सांसदों व विधायकों को जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिये ज्ञापन देने का कार्य कर रहे है उसी क्रम में जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड़ के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में एक ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम हापुड़ के विधायक विजयपाल आड़ती को उनके आवास पर दिया गया ।
विधायक विजयपाल ने कहा कि आज देश में जो बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि हो रही है वो वाक़ई में चिन्ता का विषय है ओर मैं पुर्ण रूप से जनसंख्या नियंत्रण क़ानून का समर्थन करता हूँ ओर मैं आपके द्वारा दिए गये ज्ञापन को मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को आज ही भेज दूँगा।
जनसंख्या समाधान फ़ाउंडेशन हापुड के ज़िलाध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने कहा की हमारे देश में संसाधनों की कमी है आज देश में जितनी भी समस्याएँ हैं सबकी जड़ देश में बेतहाशा बढ़ती हुई जनसंख्या है इसलिए हमारा संगठन देश में जनसंख्या नियंत्रण क़ानून की माँग करता है ।
संगठन के ज़िला महासचिव सुन्दर कुमार आर्य ने कहा की हम दो हमारे दो सबके दो की माँग हम भारत के प्रधानमंत्री से करते
साथ में संगठन के ज़िला सचिव अमित बैसला जी , तेजेंद्र शर्मा जी , सीएल शर्मा जी उपस्थित रहे
8 Comments