News
जनरल मर्चेंट एशोसियेशन के चुनाव में सुशील प्रधान व अरविंद महामंत्री निर्वाचित
हापुड, ।
जनरल मर्चेंट एशोसियेशन के चुनाव गोपाल बाटिका मे सम्पन्न
सुशील जैन (दिगम्बर वस्त्रालय) वाले अध्यक्ष तथा अरविंद कुमार महामंत्री सर्वसम्मति से चुने गए। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा सभी ने एक दूसरे को होली की बधाई दी।नवनिर्वाचित पदाधिकारयो ने संस्था के हित मे कार्य करने तथा संस्था को मजबूत बनाने हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया। उपस्थित सदस्यो ने नवनिर्वाचित पदाधिकारयो को बधाई दी। पदम गर्ग सर्राफ, महावीर मधुर, बिजेंद्र कुमार पंसारी, विनोद कुमार, शिव औतार, ललित कुमार आदि उपस्थित थे।
3 Comments