fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जनपद स्तरीय शिक्षक संकुल उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

हापुड़ । जनपद हापुड़ के समस्त 242 शिक्षक संकुल 17 ए आर पी समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षक संकुल कार्यशाला का आयोजन हापुड़ के एल एन पब्लिक स्कूल के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान के साथ हुआ।इस अवसर पर डायट प्राचार्य जितेन्द्र कुमार मालिक, उपप्राचार्य श्रीमती ज्योति दीक्षित,वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना,श्रीमती शाहीन उपस्थित रहे। आज के इस उन्मुखीकरण कार्यशाला में मुख्य अथिति जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकरी श्रीमती प्रेरणा सिंह की शुभकामना संदेश भी प्राप्त हुए।
इसके उपरांत समस्त शिक्षक संकुलों के साथ मोटिवेशनल सत्र से वीडियोज और उत्प्रेरक प्रसंगों से निपुण विद्यालय बनाने हेतु प्रेरित किया गया।सत्र 2 में निपुण भारत अकादमिक स्ट्रैटेजी 23-24 के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गईl जिसमें निपुण तालिका,नवीन संदर्शिका, कार्यपुस्तिका,नवीन टी एल एम सामग्री,भाषा व गणित की साप्ताहिक योजना पर एक्टिविटी माध्यम से प्रकाश डाला गया। उपरोक्त दोनों सत्र एस आर जी भारत शर्मा द्वारा संचालित किए गए। इसके उपरांत एस आर जी सोहन वीर सिंह द्वारा शिक्षक संकुल बैठक गुणवत्तापूर्ण किस प्रकार की जाए सत्र का संचालन किया गया। जिसमें शिक्षक संकुल का एजेंडा, पूर्व की तैयारी,बैठक के समय गतिविधियां,लेसन प्लान, टी एल एम इत्यादि की प्रस्तुतीकरण एवं बैठक के पश्चात डीसीएम भरे जाने पर विस्तार से चर्चा की गई। 5 टूल प्वाइंट टूल किट पर सत्र शिक्षक संकुल तृप्ति त्यागी व अनुपमा धामा द्वारा लिया गया।इसके पश्चात संकुल टीम धौलाना, संकुल टीम सिंभावली एवम संकुल टीम गढ़मुक्तेश्वर द्वारा स्थितिजन्य विश्लेषणात्मक शिक्षक संकुल बैठक पर रोल प्ले किए गए। उक्त सत्र में गुरुदयाल सिंह द्वारा समेकन किया गया। प्राथमिक शिक्षा में दीक्षा के उपयोग को बढ़ाने हेतु उसके प्रयोग करने के तरीके एवं फीचर्स इत्यादि के विषय में ए आर पी विपिन चौहान द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया।जनपद के पांच सबसे अच्छे शिक्षक संकुल द्वारा अपनी बेस्ट प्रैक्टिस शेयर की गई।जिसमें शाजिया गुल उस्मानी,रोमा सिंघल, राजकुमार सिंह,नीलक्षी शर्मा और नरेंद्र कुमार द्वारा पी पी टी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। डी सी,ई एम आई एस ललित कुमार ने अपनी प्रस्तुति यू डायस सत्र पर दी। उन्होंने बताया जिसमें उनके द्वारा यू डायस को सही से भरना इसके इंडिकेटर एवं जनपद हापुड़ की स्थिति पर प्रकाश डाला गया तथा बताया ऐसे कौन-कौन से इंडिकेटर है जिनके द्वारा विद्यालय जनपद में प्रदेश की रैंकिंग प्रभावित होती है। टीम बिल्डिंग गतिविधियों में विपिन चौहान, गुरदयाल सिंह व भारत शर्मा द्वारा सभी शिक्षक संकुलों को बैलून एक्टिविटी विन विन सिचुएशन एवं वीडियोज के द्वारा संचालित की गई। ब्लॉक हापुड़ के द्वारा सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।टीचिंग कल्चर को कैसे प्रभावी बनाया जाए इस विषय पर वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन कसाना द्वारा इस पर अपने विचार प्रस्तुत किए।अंत में जयवीर सिंह प्राचार्य समस्त शिक्षकों को मनोभाव से छात्र हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। प्राचार्य ने आज की कार्यशाला में बताए गए सभी बिंदुओं को समस्त शिक्षकों तक पहुंचाने हेतु संकुलों को निर्देशित किया।जिससे कि जनपद जल्द से जल्द निपुण बनाया जा सके एवम निपुण विद्यालय बनाने हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एल एन पब्लिक स्कूल का विशेष सहयोग रहा। उक्त कार्यशाला में समस्त डाइट मेंटर,पिंटू कुमार रेणूका,बबिता,पूनम,प्रदीप,खंड शिक्षा अधिकारियों,मनप्रीत सिंह सतेंद्र कुमारका विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया।
परवरिश एन जी ओ द्वारा भी कार्यशाल में प्रतिभाग किया गया।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page