जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन, बच्चों को किया गया पुरूस्कृत
जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन
हापुड़। जनपद हापुड़ के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का जनपद स्तरीय मॉडल निर्माण प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमती ब्रह्मा देवी बालिका विद्या मंदिर केशव नगर मोदीनगर रोड हापुड़ के सभागार कक्ष में हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर द्वारा की गई कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में प्राचार्य डायट, जीआईसी प्रवक्ता एवं डायट प्रवक्ता तथा डी आई ओ एस रहीं। प्रत्येक विकासखंड से ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 25 छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। कार्य जिसमें पांच-पांच छात्रों ने ब्लॉक वर मॉडल निर्माण प्रदर्शनी एवं पांच-पांच छात्रों ने ब्लॉक वर क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ जिसमें ब्रह्मा देवी की छात्राओं द्वारा भी योगदान दिया गया। क्विज ओपन क्विज के रूप में कराई गई। जिसमें विकास खंड धौलाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन सभी छात्रों को माइक्रोस्कोप साइंस किट इत्यादि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान छवि उच्च प्राथमिक विद्यालय नान, द्वितीय स्थान खुशी उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगढ़, तृतीय स्थान अवनी शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय दरियापुर, चतुर्थ स्थान सोनू उच्च प्राथमिक विद्यालय बहादुरगढ़, पंचम स्थान बिलाल उच्च प्राथमिक विद्यालय घुंघराला को प्राप्त हुआ। पांच छात्रों को ट्राफी देते हुए सम्मानित किया गया एवं इन पांच छात्रों को टैबलेट भी शीघ्र ही वितरित किए जाएंगे। सभी 100 छात्रों को स्कूल बैग विद स्टेशनरी जिसमें ज्योमेट्री बॉक्स पेन पेंसिल कलर्स इत्यादि थे। दिए गए छात्रों को उनके अकाउंट में यात्रा भत्ता भी भेजा जाएगा। आज की मुख्य अतिथि रेखा नागर द्वारा सभी बच्चों को इस वैज्ञानिक सोच और दृष्टिकोण के साथ कार्य करने हेतु उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वहीं प्राचार्य एवं बी एस ए महोदया द्वारा सभी शिक्षकों से आग्रह किया गया कि इसी प्रकार आप छात्रों के साथ मेहनत करते रहें जिससे उनके जीवन में विभिन्न रंग भर जाए। इस अवसर पर समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एस आर जी, व्यायाम शिक्षक एवं ए आर पी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रदीप तेवतिया द्वारा किया गया।