जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता आयोजित,प्रतियोगिता से रसोईयों का बढ़ता है मनोबल-बीएसए अर्चना गुप्ता
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ नगर के विद्यालय श्री जैन कन्या पाठशाला इण्टर कॉलिज, हापुड़ में जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
बीएसए अर्चना गुप्ता ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मिडडेमील की ओर अधिक गुणवत्ता हेतू पाक प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय हैं।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा सभी 26 रसोइयों को ताहरी बनाने को दी गयी, सभी रसोइयों द्वारा अपनी-अपनी ताहरी तैयार की गयी तथा निर्णायक समिति के समक्ष रखी गयी निर्णायक समिति में श्रीमती निशा अस्थाना (जिला विद्यालय निरीक्षक), श्रीमती अर्चना गुप्ता (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) पवन कुमार ( जिला अभिहित अधिकारी) श्रीमती पारूल त्यागी (प्रधानाचार्या जैन कoपा० इ० कॉलिज), श्रीमती बबीता जाग्रवाल (प्रधानाचार्या रा०इ०कॉलिज, नूरपुर) व गोल्डन सिंह (चीफ कुक श्री रतनाम रेस्टोरेन्ट, हापुड) तथा 5 छात्र व 5 छात्राओं के द्वारा अंक दिये गये।
..प्रतियोगिता में प्रा०वि० बिहूनी की रमा शर्मा को प्रथम पुरूस्कार 3500 रूपये, प्रा०वि० शिवा पाठशाला की सुमन को द्वितीय पुरुस्कार 2500 रूपये तथा प्रा०वि० आलापुर की रिहाना को तृतीय पुरुस्कार 1500 रूपये व अन्य सभी रसोइयों को प्रमाण पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार के रूप में 250 रूपये वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त समस्त प्रतिभागियों को 250 रूपये यात्रा भत्ता के रूप में नकद दिये गये।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विजयपाल आढती ने समस्त प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार तथा प्रथम विजेता को 100 रूपये का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अतिरिक्त निर्णायक मण्डल में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को 10-10 कॉपियाँ पुरस्कार के रूप में प्रदान की गयी समस्त छात्र-छात्रायें पुरस्कार पाकर उत्साहित हुए।
कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में आये जिला विकास अधिकारी संजय कुमार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।
कार्यक्रम में नगर शिक्षाधिकारी मौ. राशिद, जिला समन्वयक जुनैद मलिक, डीसी रोहित शर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खरा, जयश्री , रेणु , शीतल, रश्मि शर्मा, डॉ० सुमन अग्रवाल, एस. आर. भरत शर्मा, सोहनवीर सिंह , विकास शर्मा, तथा जयवीर सिंह (पूर्व प्राचार्य डायट) तथा सम्बन्धित विद्यालयों से प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
8 Comments