जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित हूई निबंध,वाद विवाद व गीत प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया पुरूस्कृत
हापुड़(अमित मुन्ना /अनूप)।
स्वीप योजना के तहत जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता के लिए निबन्ध, बाद विवाद एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
श्री शान्तिस्वरूप कृषि इष्टर कालेज हापुड़ में आयोजित कार्यक्रम में डायट के पूर्व प्राचार्य जयवीर सिहं व नगर शिक्षाधिकारी मोहम्मद राशिद ने संयुक्त रुप से शुभारंभ किया ।
जनपद की धौलाना, हापुड एवं गढ़मुक्तेश्वर तहसील से विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का परिणाम निम्नवत है
निबन्ध -काजल प्रथम, नैन्सी तौमर द्वितीय नैसी तृतीय
गीत – सना परवीन प्रथम, श्वेता , मनुशर्मा द्वितीय टीना तृतीय
वादविवाद पक्ष- साक्षी प्रथम, सना परवीन द्वितीय चर्चिल तृतीय
वाद विवाद-विपक्ष श्वेता राणा प्रथम, इकरा द्वितीय, ऋचा त्यागी तृतीय रही।
प्रतियोगिता के आयोजन में सुन्दरपाल , कर्मबीर सिह, प्रतीक कुमार, रामकुमार, कल्पना निमेष, शिल्पी अग्रवाल, नेहा सेन, शिलानी शर्मा का पूरा सहयोग रहा। मतदान हमारा कर्तव्य अधिकार ही नहीं,कर्तव्य भी है विषय पर उक्त प्रतियोगिता आयोजित कार्यक्रम की गई।
प्रतियोगिता का संचालन जयवीरसिंह पूर्व प्राचार्य डायट द्वारा किया गया तथा सभी से अधिक से अधिक संख्या में बोट बनवाने एवं आगामी विधान सभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरिए प्रेरित किया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
3 Comments