News
जनपद से डीएम ने दो तहसीलदारों को किया कार्यमुक्त, गढ़ तहसीलदार सीमा सिंह हुई तैनात
हापुड़। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तहसीलदार
(न्यायिक) हापुड़ सीमा सिंह को गढ़मुक्तेश्वर का तहसीलदार बनाया है।
इसके अलावा गढ़मुक्तेश्वर में तैनात तहसीलदार विवेक कुमार भदौरिया का तबादला गौतमबुद्धनगर और सुदीप कुमार तहसीलदार का तबदला अमरोहा होने पर दोनों को कार्यमुक्त कर दिया।
7 Comments