जनपद में 20 मई को होगा मशाल रैली का भव्य स्वागत -सीडीओ
हापुड़।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी स 2023 में आगजन होगा। इस सकुशल संपन्न कराने को जिले प्रेरणा सिंह में तैयारियां तेज हैं। वहीं, 20 मई को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर लखनऊ से रवाना मशाल रैली का जनपद आगमन पर भव्य स्वागत होगा।
सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि मशाल रैली का जिले में आगमन 20 मई की शाम 7.45 बजे होगा। इसके लिए समय रहते ही रूट प्लान आदि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मशाल रैली जिला मुख्यालय से जेएमएस वर्ल्ड स्कूल बाईपास रोड हापुड़ में प्रवेश करेगी। उसके हापुड़ से मेरठ के लिए रवाना होगी। इस मशाल रैली में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, कराटे संघ पदाधिकारी, बैडमिंटन अधिकारी, जूडो प्रशिक्षक, कालेजों के छात्र छात्राएं व एनसीसी के छात्र-छात्राएं भी प्रतिभाग करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
6 Comments