जनपद में 100% मतदान को लेकर डीएम,सीडीओ, एडीएम ने की तैयारी, बैंक,स्कूल,पैट्रोल पम्प,व अन्य पर मतदान करने़ को लेकर लगाए जायेगें पोस्टर व बैनर,प्रथम मतदान करनें वालें मतदाता को किया जायेगा सम्मानित-अनुज सिंह


हापुड़़।
जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह व उप निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता हेतु बैठक कर रहे थे।उन्होंने कहा कि 9 फरवरी तक स्वीप की कार्यवाही जारी रहेगी 90% मतदान हेतु हमें जनपद वासियों को प्रेरित करना है गांव गांव में पोस्टर बैनर डीपीआरओ द्वारा लगवा दिए जाएं, ग्रामों में स्वीप के कार्यवाही अभी ठीक से दिखाई नहीं दे रही है। वोटर इंफॉर्मेशन सिलिप के साथ मतदाता की शपथ भी बनवानेओर ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित करायें जनपद वासी मतदान के अवकाश को पिकनिक के रूप न मनाए l मतदान जरूर करें मतदान का प्रतिशत 51 या 52% नहीं रहना चाहिए l

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ से शहरी क्षेत्र में भी बैनर पोस्टर लगाने हेतु निर्देशित किया जिससे वोटिंग का परसेंट बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि बूथ लेवल मीटिंग प्लान करें और नगर वासियों को मतदान हेतु प्रेरित करें इस कार्य में आरडब्लूए द्वारा भी द्वारा सहयोग किया जाए ।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि स्कूल कॉलेजों में व्यक्तियों को लेकर मत हेतु प्रेरित करें ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सहायक ग्राम वासियों को मतदान का महत्व बताएं । शहरी क्षेत्रों में सुपरवाइजर इस कार्य को करें । वेलफेयर एसोसिएशन भी मतदान हेतु कॉलोनी वासियों को जागरूक करें l

जिलाधिकारी ने जी एम डी आई सी से कहा कि व्यापारिक संगठन ट्रांसपोर्ट यूनियन व इंडस्ट्री संगठन को बुलाकर मतदाता जागरूकता हेतु बैठक करें डोर टू डोर केंपेन किया जाए l जिला विद्यालय निरीक्षक कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा और कस्बे में स्कूल के बच्चे रैली निकालकर दुकानदारों को वोट करने हेतु प्रेरित करें स्कूलों में मतदान के पोस्टर लगाए जाएं । पीआरडी के व्यक्ति भी स्वीप के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनसे भी सहयोग लिया जाए l ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एसएसजी की महिला मतदाताओं को जागरूक करें l महिला प्रधानों की बैठक कर महिला मतदाताओं का वोटिंग परसेंट बढ़ाएं किराना स्टोर, मिठाई की दुकान, हॉस्पिटल, डेयरी पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगाए जाएं l सभी अधिशासी अधिकारी जागरूकता रथ बनाकर नगर वासियों को मतदान हेतु जागरूक करें l न्याय पंचायत स्तर पर जागरूकता रथ निकाले ग्रामीण क्षेत्रों में ई-रिक्शा द्वारा हर गली में ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक किया जाए l प्रथम मतदान करने वाले मतदाता को सम्मानित किया जाए समाचार पत्र इत्यादि में विज्ञापन के रूप में वोट हेतु अपील के विज्ञापन दिए जाएं l उन्होंने एलडीएम को भी निर्देशित किया की बैंकों के गेट पर मतदाता जागरूकता के बैनर लगा दिए जाएं l

जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि पेट्रोल पम्पो पर भी मतदाता जागरूकता के बैनर लगा दिए जाएं l सभी कार्यालयों में पत्राचार करते समय मतदान की मोहर जरूर लगाएं l

Exit mobile version