जनपद में 1 से 3 मार्च के बीच वर्षा,मेघगर्जनतथा ओलावृष्टि की संभावना-डीएम प्रेरणा शर्मा


हापुड़।जिलाधिकारी श्री मती प्रेरणा शर्मा ने बताया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानवारी के अनुसार आगामी 1 मार्च से 03 मार्च 2024 के मध्य जनपद में वर्षा, मेघ गर्जन तथा ओला वृष्टि की संभावना व्यक्त की गयी है।
उन्होने बताया की मौसम परिवर्तन का यह अनुमान पाश्चमी विक्षोभ के कारण है जो इस समय ईरान तथा आस-पास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 9.6 किमी ऊपर विस्तृत है। जिलाधिकारी ने यह सूचना समस्त उपजिलाधिकारियों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुये आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों से इस मौसम पूर्वानुमान एव चेतावनी को गंभीरता के निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने बताया है कि इस दौरान फसलों को नुकसान, जर्जर आवासों को क्षति, पेड़-पौधों के गिरने से क्षति की संभावना है। अत: इन दुष्प्रभाव से बचने के लिए जनसामान्य पेड़-पौधो के आश्रय न लेने, इलेक्ट्रानिक उपकरणों को अनप्लग रखने की हिदायत दी है।

Exit mobile version