fbpx
News

जनपद में ही कोरोना की हुई बरसात, सर्राफा बाजार, रेलवे रोड़, नवज्योति काल़ोनी सहित जनपद में मिलें 108 मरीज,मचा हड़कंप

हापुड़। गुरुवार को जनपद में कोरोना की बरसात हुई ,हापुड़़ के सर्राफा बाजार, रेलवे रोड़, नवज्योति काल़ोनी सहित जनपद में 108 मरीज मिलें है। जिससे हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार श्रीनगर हापुड़ में दो, अर्जुन नगर हापुड़ में दो, न्यू शिवपुरी हापुड़ में दो, पिलखुवा देहात में एक, हापुड़ में दो, बछलौता में दो, सीएमओ कार्यालय हापुड़ में दो, रेलवे रोड हापुड़ में एक, नानपुर हापुड़ में एक, राजीव नगर हापुड़ मे एक, एसबीआई रोड हापुड़ में दो, स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक, बाबूगढ़ में एक, बीचपट्टी पिलखुवा में एक, मोहननगर पिलखुवा में एक, रघुनाथपुर पिलखुवा में एक, काली मंदिर पिलखुवा में एक, रेलवे रोड पिलखुवा में एक, कृष्णा मंडी पिलखुवा में एक, मोहपुरा पिलखुवा में एक, शक्तिनगर हापुड़ में एक, फूलगढ़ी हापुड़ में एक, लाडपुर हापुड़ में एक, गांव छज्जुपुर हापुड़ में एक, मौहल्ला ठाकुर द्वारा में एक, सर्राफा बाजार हापुड़ में एक, कोटला मेवातियान हापुड़ में एक, आर्य नगर हापुड़ में एक, शांति विहार हापुड़ में एक, धौलाना में सात, पोपई नानपुर गढ़ में एक, सीएचसी धौलाना में एक, हरोड़ा मोड सिम्भावली में एक, कुचेसर चौपला में एक, नवज्योति कालोनी हापुड़ में एक, प्रीत विहार हापुड़ में एक, भीमनगर हापुड़ में चार, राजीव विहार हापुड़ में एक, मौहल्ला गढ़ी हापुड़ में दो, पटेल नगर हापुड़ में एक, आवास विकास कालोनी हापुड़ में एक, चमरी हापुड़ में एक, गांव दादरी मेरठ रोड़ हापुड़ मे दो, चंद्रलोक कालोनी हापुड़ में एक, सबली गांव में एक, खेड़ा में तीन, निधावली में एक, देहरा धौलाना में दो, ढिकड़ी धौलाना में एक, सौलाना धौलाना में एक, अमीरपुर धौलाना में एक, गढ़मुक्तेश्वर में दो, सारिकपुर गजरौला गढ़ में एक, लोधीपुर छपका गढ़ में एक, सिखेड़ा गढ़ में एक, अंजामपुर गढ़ में दो, बाबूगढ़ छावनी में एक, बक्सर सिम्भावली में एक, जिंदल नगर धौलाना में एक, परतापुर रोड पर एक, नई मंडी हापुड़ में दो, हापुड़ में तीन, त्यागी नगर में दो, राजीव एंकलेव हापुड़ में एक, पिलखुवा में दो, मौहल्ला सुकलान पिलखुवा में एक जवाहर बाजार पिलखुवा मे एक, सुनार वाली गली पिलखुवा में एक, भिकनपुर पिलखुवा में एक, गांधी कालोनी पिलखुवा में एक, शैलेष फार्म पिलखुवा में एक, जिंदल रोड पिलखुवा मे दो, पिलखुवा में दो, भैंसरती कासंगज धौलाना में एक, शमशाद रोड पिलखुवा मे एक, साकेत पिलखुवा में दो, घास मंडी पिलखुवा में एक, नई मंडी हापुड़ में दो, हापुड़ में तीन, त्यागी नगर में सुकलान पिलखुवा में एक, जवाहर बाजार पिलखुवा में एक, सुनार वाली गली पिलखुवा में एक, भिकनपुर पिलखुवा में एक, गांधी कालोनी पिलखुवा में एक, शैलेष फार्म पिलखुवा में एक, जिंदल रोड पिलखुवा मे दो, पिलखुवा में दो, भैंसरती कासंगज धौलाना में एक, शमशाद रोड पिलखुवा में एक, साकेत पिलखुवा में दो, घास मंडी पिलखुवा में एक,कोरोना मरीज मिला हैं।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page