News
जनपद में साल का पहला स्वाइन फ्लू का मरीज मिला,मेरठ रैफर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-08-21-53-00-40_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E24841034483774315822-300x143.webp?resize=300%2C143&ssl=1)
हापुड़।
नये साल के तीसरें माह में जनपद में पहलें स्वाइन फ्लू के मरीज की पुष्टि के बाद उसे मेरठ रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि बाबूगढ़ के गांव लुखराड़ा निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति को करीब दस दिन पहले खांसी, जुकाम और बुखार की परेशानी हुई थी, मौसमी बीमारी मानते हुए उन्होंने अपना प्राथमकि उपचार गांव में ही शुरू कराया था ,तो चिकित्सकों को स्वाइन फ्लू का संदेह हुआ तो उसकी जांच कराई गई। पांच मार्च को उसकी जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई। उसे मेरठ रैफर किया।