जनपद में सबसे ज्यादा S.S.V. इंटर कॉलेज के 10 स्टूडेंट्स का हुआ छात्रवृति परीक्षा में चयन-विजय गर्ग , शिक्षकों ने दी बंधाईया
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद के सबसे बड़े कालेज एस. एस.वी.इंटर कालेज के 10 स्टूडेंट्स का छात्रवृति परीक्षा में चयन हुआ। जिस पर शिक्षकों ने स्टूडेंट्स को बंधाईया दी। जनपद में सबसे ज्यादा चयनित स्टूडेंट्स इसी कालेज से हैं।
जानकारी के अनुसार शासन द्वारा इंटर कॉलेजों में राष्ट्रीय आय एव योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा हुई थी,जिसमें जनपद में सबसे ज्यादा एस. एस.वी.इंटर कालेज के 10 स्टूडेंट्स मंयक गोस्वामी, विशाल, अमन, अनुज, मौहम्मद फैज़
सोनिका कोरी, दीक्षा शर्मा, श्रुति चौधरी, नेहा, राजवंश गोस्वामी का चयन हुआ है।
कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि छात्रवृत्ति परीक्षा में कालेज के प्रवक्ता राजेश्वर सिह, वी डी शर्मा, डा० संदीप सिंघल, प्रभात कुमार, मनोज कुमार महन्त, मनोज सिंह, सचिन शर्मा, अदनान अहमद, विपुल शर्मा, राजेश, आशुतोष ने छात्र- छात्राओं को दिन रात मेहनत कर तैयारी करवाई थी। उन्होंने स्टूडेंट्स व शिक्षकों को इस सफलता पर बंधाई दी।
7 Comments