जनपद में सफाई व्यवस्था की होगी रेंडम चैकि ंग, डीएम ने सफाई की परखी व्यवस्था
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी के साथ जनपद में सफाई व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की जूम के माध्यम से बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जूम के माध्यम से कोविड-19 महामारी व जनपद की साफ-सफाई की व्यवस्था को लेकर अपने कार्य कक्ष में जूम के द्वारा बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, समस्त खंड विकास अधिकारियों व जिला पंचायत राज अधिकारी को जनपद के नालो व ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़े के ढेर के तुरंत निस्तारण हेतु निर्देशित किया तथा क्लस्टर सिस्टम बना कर सफाई करने के निर्देश सभी खंड विकास अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में खंड विकास अधिकारीगण उप जिलाधिकारियों का सहयोग लेते हुए प्राथमिकता पर सफाई कराएं। शहरी क्षेत्रों की सफाई का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा। मुझे आदर्श गांव दिखने चाहिए। बाबूगढ़ के बछलौता गांव में गंदगी का ढेर देखकर जिलाधिकारी संबंधितो पर नाराज दिखे।
.उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सफाई की रेंडम चेकिंग कराएं। सेक्रेटरी व लेखपाल गांव में रहे। कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के बारे में जिलाधिकारी को टीकाकरण अधिकार ने अवगत कराया कि टीको को लेकर ग्रामीणों में भ्रम की स्थिति है। ग्राम प्रधान टीके लगवाने हेतु गांव में अलाउंसमेन्ट कराए। निगरानी समितियां गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करें। सभी ग्राम प्रधानों के माध्यम से मैसेज जाए। अल्पसंख्यक, बाहुल्य गांव में टीकाकरण में बहुत समस्या आ रही है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि कोरोना टेस्टिंग रुकनी नहीं चाहिए टीकाकरण में वृद्धि के हर संभव प्रयास हो। 20 से 25 जून तक सभी पी एच सी व सी एच सी अपडेट हो जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिलाधिकारी जय नाथ यादव मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा समस्त खंड विकास अधिकारीगण , अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत बाबूगढ़ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Pani ki samasya mai bataunga prabha vihar swarg ashram road hapur ki
Pani ki samasya mai bataunga prabha vihar swarg ashram road hapur ki