जनपद में बुल रेस , बुल फाईटिंग भैसा दौड़ पर लगा प्रतिबंध,उल्लंघन पर होगी कार्यवाही
हापुड़(अमित मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह ने कोर्ट के आदेश पर जनपद में जनपद में बुल रेस , बुल फाईटिंग भैसा दौड़ पर प्रतिबंध लगाया हैं। आदेश के उल्लंघन करनें वालों पर सख्त कार्यवाही होगी।
डीएम अनुज सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेशानुसार कार्तिक मेलें या जनपद में किसी भी स्थान पर बुल रेस ,बुल फाईटिंग , भैसा दौड़ को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। अतः उक्त प्रावधानों के अन्तर्गत जनपद हापुड़ में गैस, बेल, साज इत्यादि की दौड़ प्रतिबन्धित है।
उन्होंने जनपद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आदेश का उल्लंघन करनें वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं।
उल्लेखनीय हैं कि गढ़ मेलें के दौरान आसपास के क्षेत्रों व अन्य स्थानों से कार्तिक मेलें में आते समय व वहां पर जानवरों की दौड़ करवातें हैं।
10 Comments