जनपद में प्राधिकरण ने बुद्धवार को भी अवैध प्लाटिंग पर चलाया योगी बुल्डोजर,49 हजार वर्गमीटर अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
जनपद में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 49 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग पर योगी बुल्डोजर चलाते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। जिससे हड़कंप मच गया ।
प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना गढ़ पुलिस के सहयोग से अवैध विकास निर्माण के विरूद्ध 5 प्रकरणों मे ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
इस कार्यवाही में डा० हासीम व मौहम्मद हारून द्वारा रिफूयजी कालोनी गढ़मुक्तेश्वर में लगभग वर्ग मी० में की गयी अवैध प्लाटिंग, बन्टी पुत्र तेजपाल व टिंकू पुत्र राजीव द्वारा उपाध्याय नगर में लगभग 4000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग, राजेन्द्र यादव ग्राम गढबांगर, गढ़मुक्तेश्वर में लगभग 6500 वर्ग मी0 में की गयी प्लाटिंग, सरदार सिंह व सुनील सागर द्वारा आहता बस्तीराम, नगर पालिका के पास लगभग 32000 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग एवं खालिद पुत्र अखलाख अहमद द्वारा रिफयजी कालोनी में लगभग 6500 वर्ग मी0 में की गयी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किये जाने की कार्यवाही की गयी।
हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण सचिव प्रदीप कुमार ने अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध कालोनी , विकास , निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास , निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं हे विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
इस अभियान में सहायक अभियन्ता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियन्ता मौहम्मद हारून एवं सुभाषचन्द चौबे व प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
5 Comments