जनपद में पुलिस सुरक्षा के बीच688 स्थानों पर होगा होलिका दहन
हापुड। जनपद में होलिका दहन और शब-ए-बारात एक ही दिन होने के कारण कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 688 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन के दौरान गोबर के उपलों का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा।
इस वर्ष सात मार्च को होलिका दहन और आठ मार्च को दुल्हेंडी मनाई जाएगी। सात मार्च को ही शब-ए-बारात भी है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रणनीति बनाई है। इसके तहत संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर भी अतिरिक्त पुलिस की तैनात किए जाएगा। साथ ही पुलिस गश्त को भी बढ़ाया जाएगा। बाजारों से लेकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी। खासकर मिलीजुली आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरती जाएगी। अति संवेदनशील श्रतक वाले होलिका दहन स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी।
4 Comments