News
जनपद में धीरे धीरे पैर पसार रहा है डेंगू, संख्या पहुंची 214
हापुड़।
जनपद में धीरे धीरे डेंगू पैर पसार रहा है। जनपद में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 214 तक पहुंच गई है।
मौसमी बीमारी के बाद जनपद में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। जनपद में मंगलवार को पांच नए डेंगू के संक्रमित मरीज मिले हैं। डेंगू के मरीज बड़ौदा हिन्दुवान, मोहम्मदपुर खुडलिया, गोहरा आलमगीरपुर, मुक्तेश्वरा, जनूपुरा के निवासी हैं। पांच नए मरीजों के मिलने के बाद मरीजों की संख्या 214पहुंच गई है।