जनपद में झोलाछाप क्लीनिकों के विरुद्ध अभियान चला रहा है स्वास्थ्य विभाग, चार क्लीनिक सील
हापुड़ । जनपद के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर गढ़मुक्तेश्वर, बहादुरगढ़ और सिंभावली क्षेत्र में छापेमारी कर चार झोलाछाप के क्लीनिक पर सील लगाई। है। जबकि दो झोलाछाप को नोटिस जारी किए गए हैं। कार्रवाई से झोलाछापों में हड़कंप मच गया है।
डॉ सुनील त्यागी ने बयाया कि जिले में झोलाछापों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चल रहा है। अभियान के तहत झोलाछाप के क्लीनिक सील किए जा रहे हैं और एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।
एसीएमओ डॉ केपी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गढ़मुक्तेश्वर में एक, बहादुरगढ़ में एक, सिंभावली के गांव वैट में दो झोलाछाप के क्लीनिक पर सील लगाई। वहीं गांव देहराकुटी में दो झोलाछापों को नोटिस जारी किए गए। जायेगी।
3 Comments