जनपद में गाँधी जयन्ती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित होगें समारोह,महापुरुषों के
संघर्षों व देशप्रेम पर दी जायेगी जानकारी, सफाईकर्मचारियों को किया जायेगा सम्मानित
हापुड़। अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन व अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती समारोह का आयोजन की रूप रेखा तैयार करने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर अपर जिलाधिकारी द्वारा गत वर्षों की भाॅति जनपद में महात्मा गाॅधी के विचारों पर चर्चा की जायेगी एवं जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक आदि स्थानों पर सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं/शिलापटों की सफाई व माल्यार्पण, ध्वजारोहण, गाँधी जी के चित्र का अनावरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि गाँधी जयन्ती के दिन प्रातः 7ः30 बजे सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, 7ः30 बजे समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धित शिलापटों की सफाई एवं माल्यार्पण, 9ः00 बजे समस्त सरकारी भवनों एवं अन्य संस्थाओं पर ध्वजारोहण, तत्पश्चात गाँधी के चित्र का अनावरण, माल्यार्पण, प्रार्थना सभा एवं रामधुन तथा सर्वधर्म प्रार्थना एवं गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश, निर्बलों का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भावनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके पर विचारों का संक्षिप्त परिचय सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा दिये जायेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया गया कि 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठक कर ग्राम पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मलिन बस्तियों की साफ-सफाई कराई जाये। अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर के दिन जनपदीय अधिकारियों के द्वारा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही लाभार्थी परख योजनाओं की जानकारी भी आमजन को दी जाये साथ ही स्वच्छता शपथ भी दिलाई जाए। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 5-5 सफाई कर्मियों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित भी किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर,जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह एवं सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
5 Comments