News
जनपद में कोरोना से एक ओर मरीज की मौत,संख्या पहुंची 221,रविवार को मिल़े 24कोरोना मरीज
हापुड़़। जनपद म़े एक ओर कोरोना मरीज की मौत हो जानें से मरनें वालों की संख्या 221 तक पहुंच गई, जबकि आज 24 कोरोना मरीज मिलें हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना पोजेटिव की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे कोरोना मृतकों की संख्या 221 तक पहुंच गई है।आज जनपद में 24 कोरोना मरीज मिलें हैं,जिन्हें घर में ही आईसोलेशन में रखा गया हैं।
4 Comments