fbpx
ATMS College of Education
News

जनपद में आयोजित हुआ फ्रेश वाटर डॉल्फिन डे,5 किमी की दौड़ का किया गया आयोजन



हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

वन विभाग द्वारा आयोजित फ्रेश वाटर डॉल्फिन डे के अवसर पर 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कमल सिंह मलिक ने झंडी दिखाकर किया इससे पूर्व डीएफओ राजेश निगम ने विधायक डॉक्टर कमल सिंह मलिक का बुके देकर स्वागत किया तथा एसडीओ वन विभाग गौतम सिंह ने उप जिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर अरविंद कुमार को बुके भेंट कर स्वागत किया।

कार्यक्रम का संचालन पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने किया । कार्यक्रम अल्लाह बख्श पुर के पास टोल टैक्स से पहले किया गया जहां से दौड़ प्रारंभ हुई थी दौड़ दो वर्गों में थी एक विद्यार्थी वर्ग दूसरा जन सामान्य वर्ग प्रथम वर्ग में अमर सिंह प्रथम स्थान पुनीत कुमार तृतीय स्थान कुलदीप कुमार तृतीय स्थान पर रहे सामान्य वर्ग में जसपाल प्रथम स्थान फैजान द्वितीय स्थान मनीष तृतीय स्थान पर रहे ।
कार्यक्रम का समापन आरती स्थल बृजघाट पर किया गया ।
डीएफओ राजेश निगम ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण है जहां डॉल्फिन होती है वह जल स्वच्छ ही होता है अतः हमें डॉल्फिन संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। आप सब इस विषय को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाएंगे ऐसा मेरा विश्वास है ।
एसडीओ गौतम सिंह ने सभी का मार्गदर्शन करते हुए कहा इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा जनसामान्य के बीच जागरूकता का प्रचार प्रसार होता है वन विभाग आपके साथ मिलकर जीव जंतुओं के संरक्षण तथा अन्य गतिविधियों में साथ है आप सभी लोग अपने आसपास के वातावरण को प्रकृति मय करने में अपना योगदान दें वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी का आभार प्रकट किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आशुतोष दास एवं मनप्रीत खेरा रहे।
इस अवसर पर मूलचंद आर्य महेश केवट गौरव गर्ग वन दरोगा भूपेंद्र चौधरी अरुण शर्मा सोनू कुमार दयाचंद सुशील कुमार कपिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

4 Comments

  1. Pingback: cc shop
  2. Pingback: 토렌트 다운
  3. Pingback: blote tieten

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page