जनपद के MBBS के 203 स्टूडेंट्स हुए फेल,मचा हड़कंप, यूनिवर्सिटी को भेजा पत्र
हापुड़। जनपद के चार मेडिकल कालेज के एमबीबीएस फस्ट ईयर के 203 स्टूडेंट्स् फेल हो गए।जिससे स्टूडेंट्स में हड़कम्प मच गया। कालेज प्रशासन ने सीसीएस यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर को पत्र भेज दोबारा कॉपी जांचने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार जनपद के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलावा एनसीआर कॉलेज मेरठ, पबला रोड स्थित जीएस, नेशनल हाईंवे 9 स्थित रामा और अनवरपुर – स्थित सरस्वती निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल है।
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्व विद्यालय के अधीन इन कॉलेजों के
एमबीबीएस प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स् ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट में एनसीआर कॉलेज के 74, जीएस के 51, रामा के 49 और सरस्वती मेडिकल कॉलेज के 29 छात्र फेल हो गए है।
स्टूडेंट्स् ने सिलेबस से अलग पेपर आनें की शिकायत करते हुए विश्वविद्यालय से दोबारा कॉपी चेक कराने की मांग की है।
जीएस मेडिकल कॉलेज के निदेशक अंकित बिज ने बताया कि छात्रों की शिकायत पर चारों मेडिकल कॉलेजों के निदेशकों ने विश्व विद्यालय जाकर कुलपति एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता की है।
उन्होंने बताया कि विश्व विद्यालय से फेल हुए सभी छात्रों की दोबारा से उत्तरपुस्तिकाओं की जांच कराने का आग्रह किया है। जिस पर विश्व विद्यालय के अधिकारियों ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
8 Comments