News
जनपद के वातावरण को भयमुक्त व अपराधमुक्त करना प्राथमिकता -एसपी अभिषेक वर्मा
हापुड़ (अमित मुन्ना/सौरभ शर्मा)।
नवनियुक्त एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि जनपद के वातावरण को भयमुक्त व अपराधमुक्त करना प्राथमिकता है। अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
नवनियुक्त एसपी शनिवार को हापुड़ जनपद का चार्ज लेनें के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में हर छोटें से छोटें क्राइम पर हमारी निगाह रहेंगी। पुलिस को निर्देशित किया गया कि किसी भी हालत में पीड़ित की शिकायत का निस्तारण होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला अपराधियों की रोकथाम के लिए एंटी रोमिया को एक्टिव किया जायेगा।
इस मौकें पर एएसपी मुकेश मिश्रा,सीओ सिटी अशोक सिसौदिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
8 Comments