जनपद के निर्माणाधीन चौथे टोल टैक्स के विरोध में भाकियू ने फूंका एन एचआईए का पुतला,किया धरना प्रदर्शन

हापुड़।

गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पोपाई में बनाए जा रहे टोल प्लाजा के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एनएचआईए का पुतला फूंकते हुए किसी भी कीमत पर उक्त टोल प्लाजा को नहीं बनने देने का संकल्प लेते हुए क्षेत्रीय लोगों से पूरी तरह एकजुट रहने का आह्वान भी किया।

गढ़ मेरठ रोड के नेशनल हाईवे पर क्षेत्र के गांव पोपाई में बनाए जा रहे टोल प्लाजा को पूरी तरह नियम और मानक के विपरीत बताते हुए भारतीय किसान यूनियन संघर्ष द्वारा 12 दिसंबर को महापंचायत करते हुए टोल प्लाजा स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसके तीसरे दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरणजीत गुर्जर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन इरफान अली और राष्ट्रीय महामंत्री अध्यक्ष किशन वीर सिंह गब्बर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिक का पुतला फूंकते हुए जमकर हंगामा किया।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष शरणजीत सिंह गुर्जर और राष्ट्रीय प्रवक्ता कैप्टन इरफान अली ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को किसी भी सूरत में अनदेखी नहीं करने दी जाएगी।

Exit mobile version