जनपद की सफाई व जलभराव की व्यवस्था को लेकर डीएम हुए सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश


हापुड़(अनूप सिन्हा)।

जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में किसी भी स्थान पर जलभराव नहीं दिखना चाहिए सभी अधिशासी अधिकारी पंप लगाकर पानी खींचने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिला अधिकारी जयनाथ यादव के साथ नगर पालिका की बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेहड़ी पटरी वालों को आदेशित करें कि वे नालों में कूड़ा न डालें। नालो की सील्ट से प्लास्टिक व अन्य वस्तुएं हटवा दे। शिल्ट गाड़ियों से अन्य स्थान पर पहुंचा दें जो सफाई कर्मचारी कार्य न करें उसको रिप्लेस कर दें सफाई व्यवस्था में सुधार दिखना चाहिए सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखने हेतु आदेशित करें। खोमचे, ठेले वाले भी अपना अपना डस्टबिन रखें जो डस्टबिन ना रखें उसका ₹100 का चालान करें और उसको डस्टबिन भी प्रदान करें l जनपद के साफ सफाई का अधिशासी अधिकारी मॉर्निंग विजिट करके रखें इस कार्य में उप जिला अधिकारी भी सहयोग करें। रात्रि सफाई की भी विशेष मॉनिटरिंग की जाए खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाही करें। शहर का कूड़ा शहर में ही न रखें l अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर खुले कूड़े को ढकवा दें सभी अधिशासी अधिकारी वार्ड वार कार्य योजना बनाकर सफाई कराएं l अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ बुलंदशहर रोड वाले नाले से अतिक्रमण हटवाए तथा मार्ग में प्रकाश लाइटों की रिपेयर व मेंटीनेंस की व्यवस्था होनी चाहिए। जन्म मृत्यु पंजीकरण निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण करेंl जिलाधिकारी ने कहा कि अलंकरण कार्यों में नाले व सड़कें ठीक हो जानी चाहिए और अवैध कालोनियों को स्थापित करने से रोके। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सहायक अभियंता इत्यादि उपस्थित रहे।


प्रत्येक विकासखंड में बने गौ संरक्षण समिति- जिलाधिकारी l जिलाधिकारी अनुज सिंह व अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के गौशालाओं व गौ संरक्षण केंद्र की देखरेख किए जाने के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त गौशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी भी उपस्थित रहे जिससे समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके l जिलाधिकारी ने गौ संरक्षण केंद्रों में भूसा, हरे चारे की व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के समभ्रान्त किसानों से सहायता ले। गौ संरक्षण केंद्रों में हरे चारे की व्यवस्था करा दें। जिला पंचायत राज अधिकारी इस कार्य के लिए सभी ग्राम प्रधानों को प्रेरित करें। गौ संरक्षण केंद्रों में पार्टीशन की व्यवस्था कराएं जिससे गाय शिशु व बड़े गोवंश को अलग-अलग रखा जा सके। गौ संरक्षण केंद्रों में जल जमाव के स्थल चिन्हित कर उप जिलाधिकारियों को बताएं। बैठक में खंड विकास अधिकारी सिंभावली के उपस्थित न रहने पर उनका स्पष्टीकरण व 1 माह का वेतन रोकने हेतु संबंधित को निर्देशित किया। गौशालाओं में गार्ड रूम की स्थापना जल्द से जल्द कराएं तथा कार्पल्स फंड बनाएं। विकासखंड स्तरीय समिति भी बनाएं यह कार्य जन सहयोग के बिना संभव नहीं है बरसात का मौसम चल रहा है l गौ संरक्षण केंद्र में किसी भी पशु की मौत लापरवाही की वजह से नहीं होनी चाहिए शासन इस पर गंभीर संज्ञान लेगा क्योंकि यह माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है? बैठक में सभी उप जिला अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Exit mobile version