fbpx
ATMS College of Education
News

जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करानें के जिलाधिकारी ने दिए अधिकारियों को निर्देश

हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह के साथ कैंप कार्यालय के सभागार में सड़को को गड्ढा मुक्ति कराए जाने हेतु बैठक कर रहे थे। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किये जाने हेतु कार्य योजना बना ली जाए। लोक निर्माण विभाग नोडल विभाग हैं उन्होंने एक्शन पीडब्ल्यूडी से कहा कि गड्ढा मुक्ति हेतु विस्तृत परियोजना बना कर तैयार कर ली जाए। एक्शन पीडब्ल्यूडी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में पीडब्ल्यूडी की 439 सड़के हैं जो कार्य योजना में शामिल कर ली गई है। 138 सड़कें मार्च 2022 तक गड्ढा मुक्त करा दी जाएंगी जिसके लिए शासन से बजट की मांग कर ली गई है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में मेरी तरफ से एक पत्र शासन को भिजवा दें। एक्शन पीडब्ल्यूडी ने कहा ऑडी आर 25 सड़के थी जिनमें से 17 सड़को को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस माह की 15 तारीख के बाद सत्यापन भी करा लिया जाए जिला संयुक्त अस्पताल दस्तोई रोड की सड़क की भी मरम्मत करा दी जाए और कार्य बेहतर ढंग से कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद हापुड़ के गांव के बाहर की सड़कों की स्थिति बहुत दयनीय है हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण भी कॉलोनी के अंदर की सड़कों को जल्द से जल्द बनवाएं। सिंचाई विभाग द्वारा बनाए गए नहर के किनारों की सड़कों का मौके पर जाकर निरीक्षण करें और उसके वीडियोग्राफी भी की जाए। इस माह की 20 तारीख तक सभी सड़कें एक अभियान चलाकर गड्ढा मुक्त कर दी जाए। मंडी की सड़कों में यदि गड्ढे हैं तो शासन से बजट की मांग कर ले मंडी सचिव के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया और एक्शन जल निगम को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिशासी अधिकारी ने बैठक में बताया कि नगर क्षेत्र की 29 किलोमीटर की 13 सड़कें हैं l जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र की सभी सड़कों का निरीक्षण कर देख लें की सड़कों में गड्ढे तो नहीं है वार्डो की सड़कों की स्थिति भी सुधारें। नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के अधिशासी अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका की 19 सड़के हैं जिनमें से तीन सड़कों की मरम्मत हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है l जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला रोड की सड़क प्राथमिकता पर बनवाना सुनिश्चित करें। गन्ना विभाग की 123 सड़के हैं जिनमें से 35 सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु व गड्ढा मुक्त हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है l इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक सूची बनाकर मेरे समक्ष प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोड डायरेक्टरी में एक एक सड़क को दिखाना है जनपद हापुड़ की सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आरती मिश्रा, अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ एस के गौतम व अधिशासी अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर संजीवन राम व अधिशासी अधिकारी पिलखुआ सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page