जनपद की शिक्षिका हेमा शर्मा को फिल्म अभिनेता व पद्मश्री मनोहर जोशी व अन्य ने राज्यस्तरीय यूपी एलीडर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने दी बंधाईया
जनपद की शिक्षिका हेमा शर्मा को फिल्म अभिनेता व पद्मश्री मनोहर जोशी व अन्य ने राज्यस्तरीय यूपी एलीडर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने दी बंधाईया
हापुड़।जनपद की शिक्षिका हेमा शर्मा को नोएडा के एक भव्य समारोह में यूपी के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह की मौजूदगी में
फिल्म अभिनेता पदमश्री मनोज जोशी व अन्य लोगों ने राज्यस्तरीय यूपी एलीडर्स अवार्ड से स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। डायट प्राचार्य,बीएसए सहित अन्य अधिकारियों व शिक्षकों ने उन्हें बंधाईया दी है।
जानकारी के अनुसार एलीडर्स द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत क्षमता वृद्धि,उनके कार्यों को प्रेत्साहन, बच्चों के लर्निंग ऑउटकम को सुनिश्चित करने के लिए आयोजित शैक्षिक गुणवता सेमैनर व एकूलीडर्स सम्मान समारोह में जनपद हापुड़ से चयनित धौलाना ब्लाक के गांव हसनपुर के पूर्व माध्यमिक स्कूल की सहायक अध्यापिका हेमा शर्मा को यूपी के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह की मौजूदगी में नोएडा में फिल्म अभिनेता पदमश्री मनोज जोशी व हेमा फाउण्डेशन की डायरेक्टर विजयलक्ष्मी, यूपी एलीडर्स के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डाक्टर सर्वेष्ट मिश्र
अन्य लोगों ने राज्यस्तरीय यूपी एलीडर्स अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया । सम्मानित होने पर शिक्षाधिकारियों व शिक्षकों ने बधाईयां दी।
जनपद का नाम रोशन करने शव वाली शिक्षिका हेमा शर्मा को सम्मान मिलने पर बीएसए रितु तोमर, डायट प्राचार्य जितेन्द्र मलिक , खंड शिक्षा अधिकारी धौलाना देशराज बत्स ,योगेश गुप्ता, इंचार्ज प्रधान अध्यापक तसनीम अली खान तथा शिक्षकों ने खुशी व्यक्त कर शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि हेमा शर्मा ने अपने विद्यालय में शिक्षण में नवाचार के प्रयोग के साथ विज्ञान लैब, आईसीटी, स्मार्ट क्लास, दीक्षा का प्रयोग, प्रोजेक्ट फाइल आदि की सक्रियता के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। इसके फलस्वरूप विद्यालय से हाल ही में एक विद्यार्थी का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। उनके इन प्रयासों से विद्यालय नामांकन में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि हुयी है।
शिक्षिका हेमा शर्मा ने बताया कि हमें बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ उनमें आदर्श व्यक्तित्व निर्माण के विकास का भी प्रयास करना चाहिए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।