जगन्नाथ, जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ मय हुआ शहर
हापुड़। श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा
प्रभात फेरी बृहस्पतिवार को एम. जी. वैंकट हॉल से आरंभ होकर पंजाबी कॉलोनी, रेवती कुंज, शिवपुरी, पटेल नगर, राजेन्द्र नगर, रेलवे रोड होते हुये तारामिल कॉलोनी में श्री गोविन्द अग्रवाल सर्राफ के निवास पर विश्राम हुई ।
प्रभात फेरी में काफी संख्या में बच्चों, बड़ों, महिलायें सभी भक्तों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उत्सव का आनन्द लिया ।
प्रभातफेरी में जगन्नाथ जी के संकीर्तन में नंगे पैर नृत्य कर रहे भक्तों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में हरिओम, रतनलाल, रविन्द्र, नितिन, अरविंद, पंकज, सुशील, सौरभ, नरेन्द्र, पुनीत, पवन, अजय, मोनू, दीपक, अभिषेक आदि का विशेष सहयोग रहा ।
शाम को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में गाजियाबाद से पधारे भैया नवनीत प्रिया दास द्वारा भव्य बधाई गायन का आयोजन हुआ ।
शुक्रवार वार को प्रभातफेरी पथवारी मंदिर, अतरपुरा चौपला से प्रारंभ होकर जवाहर गंज, आर्यनगर, राधापुरी, विवेक विहार, फ्री गंज रोड से गंगा टावर कॉलोनी में विश्राम होगी ।