News
छोटा सा प्रयास समिति के पदाधिकारियों द्वा रा मंदिर में चलाया गया सफाई अभियान हापुड़(अमित मुन्ना)।
श्री श्री 1008 चक्रवर्ती सम्राट महामंगलेश्वर बाबा खिचड़ी वाले गद्दी ग्राम लालपुर (ततारपुर)हापुड़,श्री बुध्द दास जी का मंदिर पर छोटा प्रयास सेवा समिति द्वारा मंदिर की साफ़ सफ़ाई का अभियान चलाया गया।
मंदिर काफ़ी समय से जमी धूल के कारण अपनी सुंदरता एवं ऐतिहासिकता खो चला था।उसको समिति के पदाधिकारी पंडित सुभाष चंद शर्मा (हनुमान मंदिर वाले),दीपक गिरी, वानीका गोस्वामी,गगन दीप सिंह,विनीत माहेश्वरी, सौरभ शर्मा,पंकज गिरी ,अवनीश गोयल,रजत शर्मा,सुनील औ मेरठ वाले, आदि ने अपने प्रयत्न ओर सेवा द्वारा एक छोटा सा प्रयास मंदिर की लोकप्रियता को वापस दिलाने के लिये किया।पदाधिकारियों का कहना है कि आगे भी ऐसा ही प्रयास जारी रखा जाएगा।
10 Comments