News
छोटा प्रयास सेवा समिति ने पालिका के सहयोग से रेलवें.कालोनीं में करवाया सैनाटाईजेशन
हापुड़(अमित मुन्ना/ सौरभ शर्मा)।
हापुड़ की छोटा प्रयास सेवा समिति ने पालिका के सहयोग से कोरोना से बचाव के लिए रेलवें कालोनीं व अन्य स्थानों पर सैनाटाईजेशन करवाया।
छोटा प्रयास सेवा समिति ने बताया कि रविवार को नगर पालिका हापुड़ के विशेष सहयोग से छोटा सा प्रयास सेवा समिति ने रेलवे कर्मचारियों की मांग पर रेलवे कॉलोनी के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र समेत पूरी कॉलोनी में सेंसटाइजेशन का कार्य किया गया
इस मौकें पर दीपक कश्यप, सौरव शर्मा, अवनीश गोयल ,रजत शर्मा, दीपक गिरी का विशेष सहयोग रहा। समिति ने हापुर नगर पालिका चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत का आभार व्यक्त किया।
7 Comments