छात्र भव्य त्यागी का  बोर्डिंग सह आवासीय विद्यालय की सीएमकेपी यूपी परीक्षा में हुआ चयन,दी बधाई

भरोसे से तो पतंगे उड़ा करती है, मेहनत इतना करो जो आपकी किस्मत खुद बदल जाए

क्योंकि मेहनत और लगन ही इंसान की किस्मत चमकता है

हापुड़(रुचि  कोरी)।: राजस्थान के झुनझुनवाला में संचालित शिक्षा के मंदिर के रूप में अग्रणीय संस्था रवि इंडियन पब्लिक स्कूल के मेधावी होनहार छात्र भव्य त्यागी पुत्र मुनेश त्यागी निवासी ग्राम अच्छेजा निजामपुर के द्वारा थुन्हुंग की एक अंग्रेजी माध्यम सह-शिक्षा दिवस बोर्डिंग सह आवासीय विद्यालय की सीएमकेपी यूपी परीक्षा में चयन होने पर भव्य त्यागी परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि जज्बा हो कुछ कर गुजरने का तो मंजिल कदम खुद चूम लेती है। जिसका जीता जागता उदाहरण रवि इंडियन पब्लिक स्कूल के छात्र भव्य त्यागी ने कर दिखाया है। जिसमें मेधावी छात्र के अथक प्रयास से जहां सैनिक स्कूल लखनऊ और गोरखपुर प्रवेश परीक्षा मैं परचम लहराने के साथ जहां स्कूल का नाम रोशन किया है वही प्रदेश स्तर पर जनपद का भी नाम रोशन किया है।

Exit mobile version